
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण से 10 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र आरंभ होगा।बजट सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने मंत्रिमंडल सहयोगी अनिरुद्ध सिंह के साथ राजभवन पहुंचे।मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्यपाल को अभिभाषण देने के लिए आमंत्रण दिया।इससे पहले मंत्रिमंडल की गत सोमवार को हुई बैठक में राज्यपाल अभिभाषण के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गई।अभिभाषण में प्रदेश सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत रूप से उल्लेख होगा।इसमें विभिन्न विभागों की उपलब्धियों का बखान भी होगा तथा सरकार के आगामी रोडमैप की झलक भी इसमें देखने को मिलेगी।
