
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों,जिनमें रोहतांग दर्रा और अन्य प्रमुख दर्रे शामिल हैं,में बुधवार को भारी हिमपात हुआ है।बर्फबारी तीन फीट से अधिक रही है,खासकर लाहुल स्पीति क्षेत्र में भारी हिमपात के कारण परिवहन सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गई हैं।किन्नौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में भी चार से पांच इंच तक हिमपात हुआ है, जिससे यातायात और अन्य गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है,चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है,जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी है।पांगी घाटी में भी एक से दो फीट तक हिमपात हुआ है,जिससे घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है।इस दौरान चंबा जिले में 63 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं,जिसके परिणामस्वरूप 250 गांवों में अंधेरा छा गया है।मनाली शहर में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं,जबकि प्रदेश के निचले क्षेत्रों में वर्षा हो रही है।इस विपरीत मौसम के कारण प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहना पड़ रहा है।मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए वीरवार यानी आज शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।इसके अलावा,कांगड़ा,चंबा और कुल्लू जिलों के अधिकांश स्थानों पर अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा और हिमपात होने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विज्ञानियों के अनुसार,प्रदेश के अन्य जिलों में आसमानी बिजली चमकने और अंधड़ के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
