भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद केंद्रीय बजट में प्रदेश के विकास के लिए चार गुना अधिक धनराशि का प्रावधान किया गया है।केंद्रीय बजट में प्रदेश को मिली मदद को भाजपा जनता के सामने लाएगी।इसके अलावा प्रदेश सरकार की नाकामियों को भी जनता के सामने उजागर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दृष्टिकोण से यह बजट शानदार है।इसमें केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश में फोरलेन,हाईवे,सुरंगों,ओवरब्रिज और रेलवे विस्तार जैसे बुनियादी ढांचा विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है।बिंदल ने कहा कि रेलवे विस्तार के लिए बजट में 2716 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है,जो वर्ष 2024-25 के 2698 करोड़ रुपए से अधिक है।बिलासपुर तक रेललाइन मार्च,2027 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है,जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।जल जीवन मिशन को वर्ष 2028 तक बढ़ाने से प्रदेश में पेयजल सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा।प्रधानमंत्री आवास योजना,नि:शुल्क अन्न योजना और आयुष्मान भारत योजना का सबसे अधिक लाभ हिमाचल प्रदेश को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *