
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने केंद्रीय बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे आम जनता,किसानों,युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण का बजट बताया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार विकास कर रही है और यह बजट विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।राकेश जम्वाल ने बताया कि इस बजट में आयकर में ऐतिहासिक छूट दी गई है।नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं लगेगा,जिससे मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।उन्होंने बताया कि 20 लाख रुपये तक की आय वालों को 90,000 रुपये की कर राहत मिलेगी और 50 लाख रुपये तक की आय वालों को 1.10 लाख रुपये का कर लाभ मिलेगा। इससे करोड़ों लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी,जिससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धन्य कृषि योजना की घोषणा की है,जिससे 100 जिलों के लगभग 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।दलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए 6 साल का आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया गया है,जिससे तुअर, उड़द और मसूर की पैदावार में वृद्धि होगी।इसके अलावा,किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध होगा।भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि इस बजट में नए स्टार्टअप्स और MSMEs को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपये तक का ‘कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड’ लाया गया है,जिससे छोटे व्यापारियों को सस्ता ऋण मिलेगा।साथ ही,महिलाओं और पिछड़े वर्ग के उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का नया फंड ऑफ फंड्स बनाया गया है।बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित करेगी।मेडिकल कॉलेजों में 10,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी,जिससे चिकित्सा शिक्षा में सुधार होगा।शिक्षा के क्षेत्र में सरकार 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित करेगी और IITs के बुनियादी ढांचे में वृद्धि करेगी।राकेश जम्वाल ने कहा कि सरकार ने 50 वर्षों के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण की योजना बनाई है, जिससे राज्यों में बुनियादी ढांचे के विकास को बल मिलेगा। 10 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्ति मुद्रीकरण योजना के तहत नई परियोजनाओं में निवेश बढ़ेगा।इसके अलावा,MSME के लिए ऋण सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई है,जिससे छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को बजट में शामिल करने से बिहार और हिमाचल के किसानों को सीधा लाभ होगा।शिपिंग और पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने से हिमाचल के पर्यटन व्यवसायियों को भी नए अवसर मिलेंगे।भाजपा प्रवक्ता ने इस बजट को ‘संतुलित,दूरदर्शी और विकासोन्मुखी’बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल का यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने और हर वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
