
मंडी जिला के उपमंडल करसोग में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है।इस हादसे में जहां पति की मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।जानकारी के अनुसार तत्तापानी-खण्डेरी लमशर सड़क पर बेड़ापश्ड स्थान पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर 400 फुट गहरी खाई में गिर गई।इस हादसे में कार चालक प्रेम लाल शर्मा (55) निवासी गांव साविंधार की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं उनकी पत्नी संतोष कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसे सुन्नी के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया,जहां वह उपचाराधीन है।जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन जेबीटी शिक्षक प्रेम लाल शर्मा और उनकी पत्नी तत्तापानी तीर्थ स्थल पर स्नान करने गए थे।धार्मिक आस्था के तहत दोनों ब्रह्ममुहूर्त में तत्तापानी पहुंचे थे,लेकिन घर लौटते समय यह हादसा हो गया।स्थानीय लोगों ने गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे,जहां घायल महिला को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
