
सोलन में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इसके बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने सिर धड़ से अलग कर दिया और धड़ को अधजला छोड़ दिया।वहीं सिर को सुल्तानपुर के जंगल में ले जाकर गाड़ दिया,जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।जिला सोलन सदर थाना क्षेत्र में हुई घटना ने मानवता को कलंकित कर दिया।सोलन में शिकार के दौरान 38 वर्षीय सोमदत्त उर्फ सोनू की हत्या के बाद उसके शव के साथ जो किया गया,वह किसी को भी दहला सकता है।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमदत्त उर्फ सोनू,जो अपनी बहन की देखभाल के लिए सपरून में अपने जीजा यशपाल के घर आया था,21 जनवरी को लकड़ी लाने के बहाने अपने जीजा के पड़ोसी की बंदूक लेकर उसी जंगल में गया हुआ था,लेकिन लौटकर नहीं आया।इसी दिन,सोनू ने अपनी भांजी को फोन कर कहा था कि वह जल्द ही घर पहुंचेगा,लेकिन उसके बाद से उसका फोन बंद हो गया।परिवार की चिंता बढऩे पर 23 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।पुलिस जांच में पता चला कि उसी दिन दो अन्य लोग,भुट्टो राम और संदीप उर्फ अजय अपनी-अपनी गाडिय़ां सडक़ के किनारे खड़ी करके जंगल में शिकार करने गए थे।जांच के दौरान पुलिस ने भुट्टो और संदीप की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।संदीप ने शिकार के दौरान बंदूक से गोली चला दी,जो दूसरी तरफ शिकार खेल रहे व्यक्ति को लग गई,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए दोनों आरोपियों ने सोमदत्त का शव प्लास्टिक के बोरे में डालकर सिरमौर जिला के वासनी जंगल ले जाकर गुफा में छुपा दिया।वहां,उन्होंने मृतक का सिर धड़ से अलग किया और धड़ को जला दिया। मृतक का सिर सोलन जिला के सुल्तानपुर जंगल में गाड़ा गया,जबकि बंदूक को संदीप ने अपने घर के पास छिपा दिया।पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का सिर और धड़ बरामद कर लिया।संदीप के घर से 12 बोर की बंदूक और और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए।इन दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया।फोरेंसिक टीम जुन्गा द्वारा घटनास्थल और बरामद साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।साथ ही,मृतक के मोबाइल फोन और बंदूक को भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड की भी पड़ताल कर रही है।फोरेंसिक रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की आगे जांच जारी है।
