
भाजपा के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव सहजल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य को अपने विभागों की जानकारी लेने के बाद ही बयान देना चाहिए,जहां पूरे हिमाचल प्रदेश में ठेकेदारों के कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है वही मंत्री अपनी सरकार को बचाने का झूठ ढोंग कर रहे हैं।अगर मंत्री को इतनी ही चिंता है तो उनको अपने विभाग में इस विषय के बारे में व्हाइट पेपर प्रस्तुत करना चाहिए जिसमें सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।पूरे प्रदेश में छोटे-छोटे ठेकेदार भी अपने भुगतान बारे चिंतित है और जगह-जगह से सार्वजनिक रूप में सरकार की निंदा कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि भाजपा आज भी कह रही है कि हिमाचल प्रदेश में ठेकेदारों का भुगतान 1001 करोड़ से अधिक हो गया है।भाजपा नेता ने सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से भी पूछना चाहती है कि उनके विभाग में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक(आरएम)धर्मपुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली।इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था और सरकार सोई हुई थी।इस वीडियो में चालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक पर वेतन रोकने और उसे नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है।संजय धर्मपुर डिपो में चालक के पद पर तैनात था।मूल रूप से वह कुल्लू जिले के बदाह का रहने वाला था।बताया जा रहा है कि चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। इसका पता नहीं चल पाया है कि उसने जहर कहां खाया है। इस पूरे प्रकरण की जांच तो बनती है।
