सामाजिक संस्था बेटियां फाउंडेशन द्वारा जिला कांगड़ा के  टांडा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आर.एस.बाली ने बतौर मुख्य अतिथि जबकि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल,साउथ स्टार नितिन मेहता सहित अन्य ने बतौर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस सम्मान समारोह में देश के कोने– कोने से आई कई हस्तियों को सम्मानित किया गया।इसी कड़ी में एंकरिंग के क्षेत्र में ज़िला शिमला की ग्राम पंचायत पाहल के गांव बाग की रहने वाली एंकर आरती शर्मा को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से नवाजा गया।गौर हो कि इससे पूर्व भी एंकर आरती शर्मा अनेकों खिताब अपने नाम कर चुकी है।आरती शर्मा की खास बात यह है कि वो अपने आप को किसी एक क्षेत्र में बांध कर नहीं रखती।वह मॉडलिंग,डांसिंग,एक्टिंग के साथ साथ एक निर्देशक के रूप में भी कार्य कर रही है।बता दें उन्हें एंकरिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने में अपने पति आईटीबीपी जवान लक्की शर्मा और ससुराल पक्ष का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

एंकर आरती शर्मा ने अपनी उपलब्धियों का सारा श्रेय अपने माता-पिता,पति,सास–ससुर गुरुजन व दोस्तों को दिया।वहीं आरती ने सभी से अपील की कि वे लड़का- लड़की में भेदभाव न करें।अपनी बेटियों को शिक्षित करें,ताकि वह अपने अधिकारों को जान सके।कहा कि हर मां-बाप को अपनी बच्चियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाने चाहिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।उन्होंने सभी विशेषकर युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *