नव वर्ष पर रक्तदान कर पुण्य कमाने का अवसर:प्रो. श्रीवास्तव।

उमंग फाउंडेशन एक जनवरी को नववर्ष पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।इस अवसर पर प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि होंगे।शिमला के विधायक हरीश जनारथा और पद्मश्री डॉ ओमेश भारती विशिष्ट अतिथि होंगे।उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि सर्द मौसम में शिमला के अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से यह रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम शिविर में रक्त संग्रह करेगी।

प्रो.श्रीवास्तव ने समाज के सभी वर्गों,विशेष कर युवाओं से अपील की कि वह नव वर्ष की शुरुआत रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से करें और लोगों का जीवन बचाएं।
