शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर जुब्बल क्षेत्र के सरस्वती नगर पंचायत के अंतर्गत चंद्रपुर गाँव में थे,जहाँ पर उन्होंने 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुर के भवन की आधारशिला रखी।रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई में पिछले दो वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित हुए हैं और पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की लागत से विभिन्न विद्यालय के भवनों का निर्माण किया जा रहा है।इसी श्रृंखला में इस विद्यालय के भवन निर्माण की आधारशिला रखी गयी है।

उन्होंने स्थानीय जनता को यह विश्वास भी दिलाया कि तय समय सीमा में यह निर्माण कार्य पूरा होगा,जिससे कि विद्यार्थियों की शिक्षा में सुविधा होगी।उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है,जिससे कि प्रदेश के हर बच्चे को घर द्वार पर विश्व स्तरीय शिक्षा का लाभ मिल सके और वह समय के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चल सके।विपक्ष पर निशाना साधते हुए रोहित ठाकुर ने बताया कि जहाँ एक समय हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में पूरे भारत में अग्रणी 5 राज्यों में शुमार हुआ करता था वहीं पिछली भाजपा सरकार में हिमाचल 21 वें स्थान पर पहुँच गया है,जो भाजपा की शिक्षा के प्रति असंवेदनशीलता और नकारात्मक दृष्टिकोण का परिणाम है।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा को एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय समझती है और शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रभावी कदम उठा रही है।शिक्षा मन्त्री ने बताया कि पिछले 2 वर्षों के कार्यकाल के दौरान लगभग 6000 शिक्षकों को बैच वाइज़ और सीधी भर्ती के द्वारा नियुक्तियां प्रदान की गयी है और अभी भी यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।इसके अतिरिक्त शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने का निरंतर प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।

अपने प्रवास के अगले चरण में शिक्षा मंत्री शुराचली क्षेत्र के अंतर्गत राथल पहुंचे जहाँ पर उन्होंने 25 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित राजकीय प्राथमिक विद्यालय राथल के भवन का लोकार्पण किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि शुराचली क्षेत्र से उनका एक गहरा और भावनात्मक सम्बन्ध है,जिसकी नींव पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल ठाकुर रामलाल द्वारा रखी गयी थी।क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि गंभीर वित्तीय और राजनैतिक संकट के बावजूद प्रदेश सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है।विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में जहाँ नये आयाम स्थापित हुए हैं वहीँ सड़क निर्माण,भवन निर्माण और अन्य विकास कार्यों को भी बल मिला है और उसका ही परिणाम है कि पिछले 2 वर्षों में उनके विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई में 107 सड़के पास हुई है और सड़कों को पक्का करने का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।

रोहित ठाकुर ने बताया कि भले ही भाजपा ने ऑपरेशन लोटस और अन्य ज़रियों से सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयत्न किया हो अथवा सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए दुष्प्रचार का सहारा लिया हो किन्तु प्रदेश सरकार अपनी मज़बूत स्थिति में है और अपना कार्यकाल पूरा करने के साथ प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा,पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मोतीलाल सिथता,युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल नावर कोटखाई दीपक कालटा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल विक्रांत सिथता,प्रधान ग्राम पंचायत सरस्वती नगर दीपना राजटा,प्रधान ग्राम पंचायत भोलाड़ सुरेखा ठाकुर,साथ लगती पंचायतो के जन प्रतिनिधि,एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी एवं अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *