
जिला ऊना में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में ऐसा विवाद शुरू हुआ जोअंतत:पिता-पुत्र की हत्या तक जा पहुंचा।हरोली क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोअर भदसाली में 51 वर्षीय संजीव कुमार और उसके 26 वर्षीय बेटे रविन्द्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।गोलीकांड के बाद लोअर भदसाली की पंचायत प्रधान सरोज देवी के पति संजीव कुमार और पुत्र रविन्द्र कुमार को क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना लाया गया।यहां चिकित्सकों की टीम ने दोनों को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन दोनों की जान चली गई।बताया जा रहा है कि पंचायत प्रधान के पति संजीव कुमार,बेटे रविन्द्र और खुद पंचायत प्रधान का सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार रमेश चंद और उसके बेटे दीपक के साथ जमीनी विवाद चल रहा था।इसी विवाद के चलते पहले दोनों परिवारों में नोक-झोंक और लड़ाई-झगड़ा हुआ,जिसके बाद बाप और बेटा पुलिस चौकी जाने के लिए निकले थे।

पुलिस के मुताबिक दीपक कुमार जोकि पेशे से वकील हैं,ने राइफल से रविन्द्र कुमार व उसके साथ स्कार्पियो गाड़ी में बैठे साथी पर गोली चलाई।उसके साथ ही पंचायत प्रधान और साथ बैठे उसके पति पर भी गोली चलाई जो पति संजीव कुमार को लग गई।इसकी वीडियो फुटेज भी सामने आई है।घटना के बाद आरोपी दीपक कुमार फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ऊना राकेश सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे।एएसपी संजीव भाटिया सहित कई अन्य अधिकारियों ने भी यहां पहुंचकर घटनास्थल को पूरा सीज कर दिया।फोरैंसिक एक्सपर्ट की टीम ने तमाम साक्ष्यों को एकत्रित किया।इसी बीच सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया साथ ही दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया।
