शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण शिमला के उपरी क्षेत्र में अनेकों सड़के बाधित हो गई है।शाम छह बजे तक 112 सड़के बंद होने की सूचना प्राप्त हुई है।जबकि चंडीगढ़ से शिमला और बिलासपुर धर्मशाला से शिमला मार्ग पूरी तरह से खुला है।वहीं शिमला शहर का सर्कुलर मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला हुआ है।उन्होंने कहा कि बाधित सड़कों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में 8,ठियोग में 1,कोटखाइ में 48,जुब्बल में 7,रोहड़ू 27,रामपुर में 7,चैपाल 1,कुपवी 2 और कुमारसैन 6 और डोडरा क्वार की पांच सड़के बर्फबारी के कारण बाधित हुई है।उन्होंने कहा कि बागबानों और पर्यटकों के लिए बर्फबारी काफी सुखद साबित होने के संकेत है।लेकिन हमें बर्फबारी के दौरान अपने आप को सुरक्षित करना है। प्रशासन के दिशा निर्देशाों के बाद ही आवाजाही करें।इसके अलावा बुजुर्ग बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखे। प्रशासन ने बर्फबारी को लेकर पूर्व तैयारियां की है।शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा जा चुका है।जबकि संवेदनशील मार्गों पर मिटटी रखी गई है,जोकि बर्फबारी के दौरान सड़क को बहाल करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है।इसके अलावा मशीनरी और पुलिस फोर्स,गृह रक्षकों की तैनाती भी की गई है।स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें।प्रशासन के समय समय पर आने आदेशों का पालन करें।इसके साथ ही कोई भी सूचना बर्फबारी,मार्गों से जुड़ी हो तो स्थानी और जिला प्रशासन के साथ सांझा करें।उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान आवश्यक सूचना एंव निर्देश जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएगी।उन्होंने कहा कि शिमला में विंटर कार्निवाल का आयोजन भी किया जा रहा है।ऐसे में यहां पर भी कई तरह की प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक संध्याओं को आयोजन किया जा रहा है,इसमें भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *