अहंकारी राहुल गांधी ख़ुद को समझते हैं क़ानून से ऊपर:अनुराग सिंह ठाकुर।

संसद में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मकर द्वार पर हुए धक्का-मुक्की कांड के बाद दोनों पार्टी के डेलीगेशन पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे,सबसे पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर,बांसुरी स्वराज और वडोदरा से हेमांग जोशी संसद से सीधे दोपहर करीब डेढ़ बजे पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे,मकसद था संसद में हुई धक्का-मुक्की को लेकर शिकायत दर्ज करवाना,बीजेपी की शिकायत पर पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है,उधर,घायल सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा था,सारंगी के माथे पर चोट आई जबकि मुकेश राजपूत के सिर के पीछे चोट लगी।इसी को लेकर शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे बीजेपी के तीनों सांसद थाना परिसर में मौजूद नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश महला के ऑफिस पहुंचे,करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की और अपनी शिकायत दी,बीजेपी की तरफ से शिकायत वडोदरा के सांसद हेमांग जोशी ने दर्ज करवाई और अपनी शिकायत में सीधे राहुल गांधी पर आरोप लगाया।पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में मौजूद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा,हमने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,उसमें आज जो संसद में पूरा घटनाक्रम हुआ है उसकी जानकारी दी है,राहुल गांधी का जिस तरह का रवैया है,उन्हें लगता है कि वो कानून से ऊपर हैं,आरोप लगाया कि गांधी परिवार अपने आपंको कानून से ऊपर समझता है।

उधर,दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कांग्रेस का डेलिगेशन भी पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचा,कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह,राजीव शुक्ला,प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक,इमरान प्रतापगढ़ी और वर्षा गायकवाड़ अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे,कांग्रेस के डेलिगेशन की शिकायत पार्लियामेंट एसीपी अजय कुमार ने सुनी,कांग्रेस ने अपनी शिकायत में बीजेपी के सांसदों पर जानबूझकर रास्ता रोकने और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया,कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि बीजेपी की ये साजिश थी,हमें अपना प्रोटेस्ट करने के लिए आंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक शांतिपूर्वक मार्च करना था,जो नहीं करने दिया गया.
