
धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के पहले दिन भाजपा की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ बुधवार को सिद्धबाड़ी जोरावर मैदान में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।रैली में नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा विधायक पहुंचे हैं।जन आक्रोश रैली में भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में लिए गए निर्णयों पर निशाना साधा।रैली में बीजेपी कार्यकर्ता गोबर की टोकरियां और दूध लेकर पहुंचे।पार्टी नेताओं ने सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की।वहीं,नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने सरकार के दो साल के कार्यकाल के जश्न को लेकर भी जोरदार हमला बोला।जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस दो साल के कार्यकाल में पूरे हिमाचल में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं।इस सरकार ने भाजपा के कार्यकाल में खोले गए सारे कार्यालयों को बंद कर दिया और अब सरकार इसका जश्न मना रही है।सरकार के पास कर्मचारियों और पैंशनरों को देने के लिए पैसे नहीं हैं,लेकिन सरकार ने जश्न मनाने के लिए 25 करोड़ बिलासपुर के लुहणु मैदान में खर्च कर दिए।जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि काम के नाम पर कोई चीज होती तो जिक्र करो,लुहणू के मैदान में यह सब इकट्ठा हुए तो सिर्फ भाजपा के कौसने के लिए।
