मंडी:हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर से राज्य की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। ये क्रिकेट लीग तीन महीनों तक चलेगी और जीतने वाली टीम को लाखों रुपयों की राशि इनाम में दी जाएगी।इस क्रिकेट लीग का आयोजन सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन द्वारा करवाया जाएगा।तीन महीनों तक चलने वाली इस क्रिकेट लीग को जीतने वाली टीम को इनाम के रूप में 21 लाख की राशि प्रदान की जाएगी,जबकि उपविजेता टीम को 11 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख की राशि प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले को भी 5 लाख की राशि इनाम में दी जाएगी।सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन के संस्थान विवेक कुमार झा ने सात मील स्थित होटल नीलम में आयोजित बैठक के बाद बताया कि हर जिले से 32 टीमें इस क्रिकेट लीग में भाग लेंगी।इनकी एंट्री फीस 21 हजार रुपए रखी गई है।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर है।इसके लिए एक फार्म भरना होगा,जोकि सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन के सुंदरनगर स्थित कार्यालय से प्राप्त होगा।इसके लिए मोबाइल नंबर 7807622422 या ईमेल आईडी wessfindia@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।विवेक कुमार झा ने बताया कि अगर 32 से ज्यादा टीमों के आवेदन आते हैं तो फिर उनमें छंटनी की जाएगी और उसी आधार पर 32 टीमों का चयन किया जाएगा।एंट्री फीस चयन होने के बाद ली जाएगी।हर एक टीम को लीग के तहत 4 से 5 मैच खेलने का मौका दिया जाएगा।

सभी मैच जिला स्तर पर चिन्हित किए गए मैदान में होंगे,जबकि जिला स्तर से चयनित टीमों के सभी मैच एचपीसीए के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में ही करवाए जाएंगे।पूरी लीग के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा।जिन्हें दिल्ली और गुड़गांव में विशेष कोचिंग दिलाई जाएगी।विवेक कुमार झा ने बताया कि इस आयोजन के जरिए शहीदों के परिवारों के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा।

सारी कलेक्शन का 10 प्रतिशत शहीदों के नाम पर काम करने या फिर उनके परिवारों के उत्थान पर खर्च किया जाएगा।इसके अलावा जो भी धनराशि इकट्ठी होगी,उसमें से सीएम रिलीफ फंड को 10 लाख,पुलिस वेलफेयर डोनेशन में 10 लाख,एचपीसीए को 5 लाख और एनसीसी को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था शहीदों के परिवारों के उत्थान के लिए काम करती है।अभी तक इस तरह के 7 कार्यक्रम आयोजित करके 171शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *