शिमला ग्रामीण के तहत पडऩे वाली हिमरी पंचायत के गढेरी में युवा संगठन ने दीपावली के मौके पर अनोखी मिसाल पेश की है।युवाओं को नशे से दूर रहने और सांस्कृतिक विरासत को बचाने की मिसाल पेश की है।दीपावली की पूर्व संख्या पर युवाओं ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और पौधारोपण किया।अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया।इसमें युवाओं को नशे से दूर रहने के बारे में कहा गया।युवाओं से अपनी परंपरा का निर्वहन करने की अपील की,ताकि सांस्कृतिक विरासत को संजो कर रखा जा सके।कार्यक्रम में स्टार नाइट का आयोजन किया गया,हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हरिकृष्ण हिमराल कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थिति हुए। उन्होंने युवा संघ गढेरी के सदस्यों की स्थानीय लोकगीत,करयाला,नाटी और हिमाचली गायकों,वादकों और गीतों को बढ़ावा देने के लिए स्टार नाइट का आयोजन करके गांव स्तर पर दीपावली मनाने की स्थानीय परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करने के प्रयासों की सराहना की।

हिमराल ने कहा कि आज के युग में युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति की ओर भाग रहा है और नशे की लत में फंस रहा है ऐसे में हिमरी पंचायत के युवाओं द्वारा पारंपरिक तरीकों से मेलों को मनाने की पहल सकारात्मक संकेत है,जिसमें युवा ऊर्जा का उपयोग हमारे समाज के उत्थान के लिए किया जा सकता है,इससे समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बचाया जा सकता है,युवाओं के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए हिमराल ने उन्हें हरसंभव समर्थन,मार्गदर्शन और मदद का भरोसा दिया,ताकि हमारे युवाओं को आत्मनिर्भरता,हमारे समाज और संस्कृति के विकास की सही दिशा में अपनी ऊर्जा का उपयोग करने के लिए शिक्षित किया जा सके।हिमराल ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भी समर्थन दिया जाएगा।इस अवसर पर पूनम सूर्यवंशी प्रधान हिमरी पंचायत,शिवानी ठाकुर बीडीसी सदस्य हिमरी और ओगली,यशवंत वर्मा प्रधान बाग पंचायत,सत्या वर्मा कार्यकारी सदस्य एचपीसीसी,रमेश ठाकुर,प्रेम वर्मा,मेहर सिंह वर्मा,सीएल वर्मा,तनुष वर्मा प्रधान यूथ एसोसिएशन गधेरी,गुंजन ठाकुर, भगवान दास वर्मा,भोपाल वर्मा,महेश ठाकुर,राधा कृष्ण, उमा दास,गंगा राम ठाकुर,नरसिंह दास वर्मा,भारत भूषण, कुसुम वर्मा,निरंजना देवी, मिनाक्षी वर्मा,बेसर दास उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *