
शिमला के रिजमैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विश्वास सोसायटी ने लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और पटाखों के बिना दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करना था।सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि पटाखों से होने वाले प्रदूषण का हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस वर्ष पटाखों के बजाय मिट्टी के दीये जलाकर,प्राकृतिक रंगों से रंगोली बनाकर और पौधारोपण कर पर्यावरण-संरक्षण में योगदान दें।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया को-ऑर्डिनेटर अनिल गोयल ने कहा कि हिमाचल के बच्चों को प्रदेश से बाहर नौकरी करने के सुनहरे अवसर हैं।कोई भी जरूरतमंद बच्चा सोसायटी से संपर्क करके बाहर जा सकता है।इस मौके पर पब्लिक सर्विस कमीशन चेयरमैन रामेश्वर ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए और युवा पीढ़ी खुली हवा में सांस ले सके किसी भी तरह के दुष्प्रभाव बच्चों पर न पड़े इसके लिए हम सभी को मिलकर पहल करनी होगी।इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में पोस्टर बनाए और स्लोगन लिखे।
