
दिवाली से पूर्व धनतेरस के पावन अवसर पर प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत प्रदेश में सेवारत व्यावसायिक समन्वयकों के मानदेय में बढ़ोतरी की है।इसके लिए सभी वोकेशनल को-ओर्डिनेटर ने सरकार व परियोजना निदेशक राजेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है।प्रदेश सरकार ने दिवाली पर वोकेशनल को-ओर्डिनेटर को बढ़े हुए मानदेय का तोहफा दिया है।विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।वोकेशनल को-ओर्डिनेटर को नवम्बर महीने से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा,जबकि छह महीने का मानदेय एरियर के तौर पर दिया जाएगा।ऐसे में सभी वोकेशनल को-ओर्डिनेटर ने खुशी जाहिर की है।सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में साफ कहा गया है कि इस दौरान मातृत्व अवकाश का लाभ लेेने वाली महिला वोकेशनल को-ओर्डिनेटर को भी बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा। समग्र शिक्षा के तहत नियुक्त सभी वोकेशनल को-ओर्डिनेटर ने मानदेय बढ़ाने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर,शिक्षा सचिव राकेश कंवर और राज्य परियोजना निदेशक आईएफएस अधिकारी राजेश शर्मा और नोडल अधिकारी दिनेश स्टेटा और समस्त वोकेशनल टीम का धन्यवाद किया है।क्योंकि बीते करीब 10 वर्षों से वोकेशनल को-ओर्डिनेटर मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे।प्रदेश में केंद्र सरकार की योजना के तहत व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए समग्र शिक्षा के तहत 17 व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से करीब एक 1274 विद्यालयों में ये योजना चलाई जा रही है।इस कार्य के लिए विद्यालयों में करीब 2200 व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है।योजना के सुचारू संचालन और मॉनिटरिंग के लिए कंपनी के माध्यम से 31 व्यावसायिक समन्वयकों की नियुक्ति की गई है।

वोकेशनल ट्रेनर्ज को छह महिने का एरियर जारी।

समग्र शिक्षा ने वोकेशनल ट्रेनर्ज के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है।साथ ही उन्हें छह महिने का एरियर जारी कर दिया गया है।ऐसे में इन्हें भी सरकार ने दिवाली का तोहफा दे दिया है।इससे 2200 से अधिक शिक्षकों को सीधा फायदा मिलेगा।सभी को नवम्बर महीने में बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
