लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन पर गुरुवार को राजीव भवन में प्रदेशभर से आये उनके सैकड़ों समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार किया।करीब दो घंटे तक उनके समर्थक आतिशबाजी करते रहे।इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन कर रहें है।केंद्र सरकार के समक्ष पूरी मजबूती से चाहे वह सडक़ों का मामला हो या शहरी विकास का,सब मामलों को प्रमुखता से उठा रहे हैं और इसमें केंद्रीय नेताओं का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।विक्रमादित्य सिंह ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों का आभार व्यक्त किया।कहा कि जो विश्वास प्रदेश के लोगों ने उन पर जताया है उस पर खरा उतरने का वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।कार्यक्रम में योजना आयोग के उपाध्यक्ष नंद लाल,सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा,ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर,शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा,हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह छाजटा,पूर्व विधायक आदर्श सूद,चिरंजीवी लाल कश्यप,कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत गौतम,रमेश ठाकुर,रमेश चौहान,सुरेंद्र सेठी,कांग्रेस महासचिव दवेंद्र बुशहरी,यशपाल तनाइक,महेंद्र स्तान,सोनिया चौहान,चंद्र शेखर,युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर और अन्य ने स्वागत किया।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण गोपाल शर्मा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल,सेवादल अध्यक्ष अनुराग शर्मा,जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका,साहित पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *