
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में दो अक्तूबर को देश भर की पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं की कड़ी में विकास खण्ड टुटू के अंतर्गत ग्राम पंचायत टुटू-मजठाई पंचायत की ग्राम सभा में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई,पंचायत प्रधान,उत्तम सिंह कश्यप ने गत तिमाही के दौरान पंचायत में पूर्ण किए गए तथा वर्तमान में चल रहे विभिन्न सामुदायिक एवं व्यक्तिगत विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया,इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा वर्ष 2025-26 की शेल्फ के लिए मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए अपने-अपने आवेदन पंचायत को प्रस्तुत किए,पंचायत प्रधान ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साफ सफाई बनाए रखने तथा युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने का आह्वान किया,आम सभा में मजठाई और भरयाल गांवों के लिए एक शमशानघाट के निर्माण का मुद्दा भी उठा,इस संदर्भ में एक प्रस्ताव पारित कर स्थानीय विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री,विक्रमादित्य सिंह को सौंपने का निर्णय लिया गया,पंचायत प्रधान ने बताया कि पांच करोड़ की लागत से निर्मित टुटू सब्जी मण्डी का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र किया जाएगा।

ग्राम सभा में हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति,शिमला की काउंसलर,डॉ.सोनिया जसवाल नागपाल ने एच.आई.वी संक्रमण के कारणों,लक्षणों,संक्रमण रोकने के उपायों तथा एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र के संदर्भ में जानकारी प्रदान की,इस अवसर पर डॉ.सोनिया ने हिमाचल को एच.आई.वी/एड्स मुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई,बैठक में पंचायत समिति सदस्य अनुराधा शर्मा,उप प्रधान केशपा राम,ग्राम रोजगार सेवक सुनीता शर्मा,वार्ड सदस्या कमलेश, सुनीता,अनिता ठाकुर और कमला के अतिरिक्त 91 ग्रामीणों ने भाग लिया।
