
शिमला में मस्जिद मुद्दे पर प्रदेश सरकार गहनता से जांच करे,मस्जिद को लेकर स्थानीय लोगों में पनपते रोष के गंभीर कारण हो सकते हैं,पिछले कुछ वर्षों में हिमाचल प्रदेश में ऐसी अनेक घटनाएं देखने को मिली हैं,इसलिए इस मामले की गहराई तक जाना चाहिए,यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर का,दरअसल अनुराग ठाकुर जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनावों में प्रचार करने के बाद जम्मू से गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे थे,अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर तैयार है,प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जबसे धारा 370 हटाई है,तब से जम्मू कश्मीर में शांति का माहौल है।उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने डेढ़ वर्ष में प्रदेश का बंटाधार करके रख दिया है,झूठे वादे प्रदेश की भोली-भाली जनता से किए थे,लेकिन ये वादे पूरे होते नही दिख रहे हैं।उन्होंने सुक्खू सरकार से शिमला के संजौली में मस्जिद मुद्दे को गंभीरता से लेने की मांग की।
