
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार किसी भी संस्थान को नहीं बेच रही है।विपक्ष के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और केवल काल्पनिक बातें की जा रही हैं।सरकार किसी भी जमीन को लीज नहीं देगी।सरकार का पूरा ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता पर है।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट पूर्व जयराम सरकार की गलत नीतियों की वजह से आई है।सदन में अटल आदर्श स्कूलों और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों का मुद्दा जोर-शोर से उठा और विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की। इस मामले में विपक्ष के विधायकों ने सदन में नारेबाजी भी की।विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने डे बोर्डिग स्कूलों की जमीन को निजी कंपनियों को लीज पर देने का आरोप जड़ा, जिसे सरकार ने पूरी तरह से नकार दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी और स्व.राजीव गांधी के नाम से प्रदेश में जितने भी स्कूल खुले हैं या खोलने की योजना है,वह चालू रहेगी।अटल के नाम से किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा और सरकार अटल आदर्श विद्यालयों के लिए बजट का प्रावधान करेगी।बजट की उपलब्धता के अनुसार इनके कार्य को पूरा किया जाएगा।सदन में विधायक विनोद कुमार व विपिन सिंह परमार द्वारा पूछे सवाल के जवाब में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष काल्पनिक बातें कर रहा है। काल्पनिक बातों का जवाब नहीं होता।मुख्यमंत्री ने तल्खी दिखाते हुए कहा कि पूर्व की जयराम सरकार के पांच सालों के कार्यकाल में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है।हिमाचल शिक्षा में जो 18वें पायदान पर पहुंचा है वह पूर्व सरकार की गल्तियों के कारण है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता पर है जिसमें सुधार के लिए विपक्ष भी उनका साथ दे।उन्होंने कहा कि स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय में अच्छी शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी।

शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल का भट्ठा बैठाया:जयराम।
इस मामले में सरकार पर आरोप जड़ते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के साथ हिमाचल का भट्ठा बैठा दिया है।उन्होंने कहा कि जिन शब्दों का वह प्रयोग कर रहे हैं वह ठीक नहीं है फिर भी बोलना पड़ रहा है।सरकार शिक्षा के साथ हिमाचल के हितों को बेचने का प्रयास कर रही है।मुख्यमंत्री इंकार कर रहे हैं और विज्ञापन जारी हो चुका है।इसको लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया व नारेबाजी भी शुरू कर दी।विपक्षी सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए।जयराम ठाकुर ने कहा कि पालमपुर में विश्वविद्यालय की जमीन को बेचा जा रहा है।अन्य गतिविधियों के लिए इस जमीन को दिया जा रहा है।डे बोर्डिंग स्कूलों को पट्टे पर देने की योजना है।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है तो 28 अटल आदर्श विद्यालयों के लिए बजट दे।
