
हिमाचल में एक और नया पुलिस जिला बन गया है।जिला कांगड़ा के तहत पुलिस जिला देहरा का सृजन कर दिया गया है और इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।अधिसूचना के अनुसार नए पुलिस जिला देहरा का मुख्यालय जिला कांगड़ा के देहरा में होगा और पुलिस उपमंडल ज्वालामुखी से पुलिस स्टेशन रक्कड़ को उसके क्षेत्राधिकार क्षेत्र सहित पुलिस उपमंडल देहरा को जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।इस नव सृजित पुलिस जिला का अधिकार क्षेत्र दो पुलिस उपमंडलों देहरा व ज्वालामुखी पर होगा।पुलिस उपमंडल देहरा जिसका क्षेत्राधिकार पुलिस स्टेशन देहरा,पुलिस स्टेशन हरिपुर और नए स्तरोन्नत किए गए पुलिस स्टेशन डाडासीबा और पुलिस उमंडल ज्वालामुखी जिसकी अधिकारिता पुलिस स्टेशन ज्वालामुखी,पुलिस स्टेशन खुंडिया एवं नए स्तरोन्नत किए गए पुलिस स्टेशन मझीन पर होगी।
