
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही डीजल पर सात रुपए टैक्स बढाक़र जनता पर 2500 करोड़ रुपए का कमर तोड़ बोझ डाल दिया।एचआरटीसी में सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को हटाकर जनता को त्रस्त करने का काम किया है।महिलाओं को बस किराए में लाभ बंद,सामान पर शुल्क लगाना,एचआरटीसी बसों में रियायती सुविधा का लाभ उठाने वाले सभी पुलिस कर्मियों,जेल अधिकारी,हिमाचल प्रदेश सचिवालय सुरक्षा सेवाएं स्टाफ को एचआरटीसी बस में यात्रा के लिए यात्रा की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में गारंटी और चुनाव के बाद किसान और जनता को महंगाई का तोहफा देती है,उन्होंने कहा हिमाचल में बिजली दरों में 19 फीसदी तक सेस का इजाफा कर दिया गया,वहीं 125 यूनिट की नि:शुल्क बिजली योजना बंद होने से करीब साढ़े दस लाख उपभोक्ता इस योजना से बाहर हो जाएंगे।कांग्रेस ने तो 300 यूनिट बिजली का वादा किया था,अब तो गांव में जनता का मुफ्त पानी बंद हो गया है।हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में अब पानी के बिल चुकाने होंगे।लोगों से अब हर महीने पानी का 100 रुपए बिल प्रति कनेक्शन वसूला जाएगा।डिपुओं में सरसों का तेल 13 रुपए महंगा का जनता पर बोझ डाला गया है।
