इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने शिमला के कमला नेहरु अस्पताल मे विश्व स्तनपान दिवस मनाया,इस अवसर पर डॉ.रीता मित्तल,डॉ.आशा और डॉ.कनिका द्वारा माताओं को स्तनपान के महत्व की जानकारी दी,इस दौरान स्वच्छता और देखभाल पर भी चर्चा आयोजित की गई।बताया गया कि नवजात के समुचित विकास के लिए मां का दूध अमृत समान है,इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा नवजात को ऊनी सेट और माता को चालीस बॉटल प्रोमोलेक्ट ग्रेन्यूल्स वितरित किए गए।कार्यक्रम में डॉ.श्रीया शर्मा पांडे,सरकारी अस्पताल मंडी और बलराम ठाकुर,मेडिकल प्रतिनिधि,मर्करी लैब्स मंडी का स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए प्रोमोलेक्ट ग्रेन्यूल्स उपलब्ध करवाने पर आभार जताया।इस अवसर पर क्लब प्रधान हरप्रीत कौर,सेकेट्री किमी सूद,आई.एस.ओ,मीना चंदेल और सतविंदर कौर संगीता निरू जैन उपस्थित रही,गौर रहे कि इनरवहील क्लब शिमला मिडटाउन द्वारा यह कार्यक्रम माताओं और नवजातों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *