ग्राम पंचायत भरवाना के वार्ड भुआणा नरेलू के 26 वर्षीय सैनिक अजय राणा की बीमारी के कारण मौत हो गई। पंचायत के उपप्रधान आदर्श सूद ने बताया कि अजय 2018 में भर्ती हुए थे।मौजूदा समय में अजय 8 डोगरा रैजीमैंट जम्मू के बड़ी ब्राह्मणा में तैनात थे।पिछले एक माह के अजय पीलिया की बीमारी से जूझ रहे थे।उनका उपचार आर्मी अस्पताल आरआर दिल्ली में हो रहा था।अजय की सगाई भी हो चुकी थी।अजय की पार्थिव देह जैसे ही घर पहुंची तो चीखो-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।जैसे ही सैनिक की पार्थिव देह सैन्य अधिकारियों ने आंगन में रखी तो उनकी माता ने अपना आंचल उसके ऊपर रख दिया।यह देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े।रविवार को अजय राणा को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 69 इंजीनियरिंग कोर स्टेशन पालमपुर से नायब सूबेदार विक्रमजीत सिंह की सैनिक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।इस मौके पर पूरे क्षेत्र में जब तक सूरज चांद रहेगा, अजय तेरा नाम रहेगा,के उद्घोषों से माहौल गुंजायमान हो उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *