
पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत चंडीगढ़-शिमला नैशनल हाईवे पर शनिवार को एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई।गनीमत रही कि इस दौरान कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए।जानकारी अनुसार गाड़ी चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी।जब यह कोटि के नजदीक पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई।घटना के समय कार में दो महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे जोकि समय रहते गाड़ी से सुरक्षित बाहर आ गए।

वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।इस हादसे में गाड़ी काे लगभग 4.50 लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है।पुलिस के मुताबिक गाड़ी में सवार सभी पांचों लोग सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।
