
बारामुला में आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहादत पाने वाले शहीद कुलभूषण मांटा को शहीदोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया,कुलभूषण 52 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे और हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला के चाैपाल की कुपवी तहसील के गौंठ के रहने वाले थे,वो अपनी बहनों के इकलौते भाई थे,ये अपने पीछे पत्नी,माता पिता,तीन बहनो को छोड़ गए,इनहोने बहुत कम उमर में देश के लिए शहादत दी।
