
एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ.अनिता चौहान के तत्वावधान में फोरेंसिक साइंस के विद्यार्थियों द्वारा प्रकाशित मैगज़ीन फोरेंसिकज मिरर फ़ॉर जस्टिस का चांसलर इंजीनियर सुमन विक्रांत,प्रो-चांसलर प्रो.डॉ. रमेश चौहान,डीन एकेडेमिक्स प्रो.डॉ.आनंदमोहन शर्मा और रजिस्ट्रार प्रो.डॉ.अंकित ठाकुर ने सोमवार को विमोचन किया।उन्होंने विद्यार्थियों के इस सृजनात्मक प्रयास की सराहना की और बधाई देते हुए कहा कि यह मैगजीन साइंस से जुड़े विद्यार्थियों के साथ अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरक होगी,उन्होने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपने सृजनात्मक कार्यों को कागज़ में उकेरकर नए-नए शोध करे ,कार्यों से नई दिशा मिले और नए विचारों का उपयोगी सृजन हो क्योंकि सृजनात्मक शक्ति ही व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और इससे समाज और राष्ट्र को भी शक्ति प्राप्त होती है।विभागाध्यक्ष डॉ.अनिता चौहान ने बताया कि यह मैगजीन फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है और विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में नए-नए विचारों को कलमबद्ध करने में सहायक सिद्ध होगी औए विषय का गहन ज्ञान भी प्रदान करेगी।
