
पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत नाबालिग लड़की से दुराचार करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जहां आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।जानकारी के अनुसार आरोपी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुराचार किया।मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता ने अपने घरवालों को अपनी आपबीती सुनाई और आरोपी द्वारा पीड़िता से किए गए वायदे से मुकरे जाने की बात सांझा की,जनकारी के अनुसार पीड़िता अपने नाना के घर रहती है।पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
