सदर पुलिस थाना के अंतर्गत जंगल में एक साथ युवक-युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।फोरैंसिक टीम की मौजूदगी में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।यह सनसनीखेज मामला नाहन के समीप जंगल में पेश आया है।रविवार सुबह शवों को फोरैंसिक टीम की मौजूदगी में पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैंज की सैर पंचायत में रामाधौण मार्ग पर तालों के निकट युवक और युवती के शव शीशम के पेड़ से फंदे पर लटके हुए मिले।ये एक ऐसी जगह है,जहां आमतौर पर कोई आता-जाता नहीं है।गर्मी की वजह से शव क्षत-विक्षत हो चुके थे।दुर्गंध की वजह से घटनास्थल पर खड़ा हो पाना तक कठिन था। पुलिस फिलहाल इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है,लेकिन अन्य संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया जा रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार युवक और युवती कच्चे मार्ग से होते हुए पाइपलाइन के पास एक ऐसी जगह पहुंचे, जहां आमतौर पर कोई नहीं जाता।शनिवार शाम एक व्यक्ति ने शीशम के पेड़ से लटके एक शव को देखा।घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पाया कि एक और शव भी पेड़ से लटका हुआ है।इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।एएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि मृतकों की पहचान के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा के थानों को भी सूचित कर दिया गया है,साथ ही मौके पर सर्च ऑप्रेशन भी जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *