शिमला की एक युवती को फेसबुक पर विदेशी युवक से दोस्ती करना मंहगा पड़ गया।युवती को विदेशी युवक से दोस्ती करने पर लाखों का चूना लग गया।विदेशी युवक ने पहले युवती का भरोसा जीता और फिर भारत घूमने आने के दौरान महंगे गिफ्ट का झांसा देकर कस्टम ड्यूटी चुकाने के नाम पर 12 लाख रुपए ठग लिए।ठगी का शिकार होने के बाद युवती ने पुलिस थाना बालूगंज में मामला दर्ज करवाया है।पीडि़त युवती शिमला में निजी क्षेत्र में नौकरी करती है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिफ्ट पार्सल के लालच में आकर युवती ने अपने परिचितों से करीब छह लाख रुपए उधार लेकर आरोपी फेसबुक फ्रेंड के खाते में भी जमा करवाए।बताया जा रहा है कि नाइजीरियन गिरोह ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया है।जानकारी के अनुसार युवती की मारियो सूलीवान नाम के विदेशी युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई।दोनों ने व्हाट्सऐप नंबर भी एक-दूसरे से सांझा किए थे। युवती से कहा गया कि वह भारत घूमने आ रहा है और उसके लिए कई सारे महंगे उपहार लेकर आएगा।29 अप्रैल को युवक ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है और मनी एक्सचेंज के लिए कुछ पैसों की जरूरत है।युवती के पास फर्जी कस्टम अधिकारी का भी दिल्ली से फोन आया था कि आपके नाम से उपहार आए हैं,जिसे छुड़ाने के लिए आपको कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ेगी।इस तरह शातिरों के झांसे में आकर युवती ने 12 लाख रुपए गंवाए हैं।उधर,एसपी संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने पीडि़त युवती की शिकायत पर 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *