
Himachal Pardesh में विधानसभा उपचुनाव को हुए मतदान को लेकर आए नतीजों में धर्मशाला सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने जीत हासिल की है।सुधीर शर्मा को 27529 मत हासिल हुए।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी को 5611 मतों से हराया। देवेंद्र सिंह जग्गी को 21918 मत हासिल हुए।इसके अलावा आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी को 10770 और सतीश कुमार को 422 मत प्राप्त हुए।वहीं 482 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
