
Himachal Pradesh से उपचुनाव के लिए तीन सीटों पर नतीजे आ गए हैं।सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत राणा जीते हैं।राजेंद्र राणा की हार हुई है,वहीं,गगरेट से भाजपा के चैतन्य शर्मा भी हार गए हैं।वहां कांग्रेस के राकेश कालिया को जीत मिली है।इसके साथ ही लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा की जीत हुई है।वहीं,धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा,बड़सर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल आगे चल रहे हैं।कुटलैहड़ में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा आगे चल रहे हैं।

लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा की जीत।
लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा को 8877 मत मिले हैं।वहीं,आजाद प्रत्याशी डॉक्टर रामलाल मारकंडा को 7091 मत मिले हैं।भाजपा के रवि ठाकुर को 2934 वोट मिले हैं।वहीं,नोटा में 75 पड़े हैं।गगरेट विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया की जीत।
गगरेट विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया को 34785 वोट मिले हैं।वहीं,भाजपा के चैतन्य शर्मा को 26815 वोट मिले है,नोटा में 599 पड़े हैं।
