
BJP प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा-एनडीए सरकार शानदार जीत दर्ज करने जा रही है।सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण की मोदी की नीतियों की जीत होगी और विपक्ष के प्रोपेगेंडा की हार होगी।हम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का सम्मान करते हैं लेकिन हमें अभी भी लगता है कि भाजपा को अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है और एनडीए निश्चित रूप से 400 पार करेगा।पन्ना प्रमुखों के जो ग्राउंड आंकड़े हमें मिल रहे हैं,उससे हम अभी भी पूर्णत:आश्वस्त हैं कि इस बार मोदी के नेतृत्व में भारत इतिहास रचने जा रहा है।अंतिम चरण के मतदान से पहले ही कांग्रेस ने एग्जिट पोल्स की डिबेट से भागने का निर्णय लेकर इस बात पर पक्की मुहर लगा दी है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन सूपड़ा साफ़ होना तय है।कांग्रेस 2014 से ही डिनायल मोड में जी रही है।उन्होंने कहा की भले ही सारे भ्रष्टाचारी एक हो जाए, सारे परिवारवादी एक हो जाएँ,तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले सारे एक हो जाएं,कुर्सी के लिए अपना ईमान-धर्म छोड़ दने वाले लोग एक साथ आ जाएं,ये लोग एक कर्मयोगी को कभी हरा नहीं पाएंगे।ये 2024 के लोकसभा चुनाव से तय हो गया है।एग्जिट पोल्स के आंकड़ो से इस बात पर मुहर लग गई है कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है,विपक्ष के प्रोपेगेंडा पर नहीं।भाजपा की जीत,देश की जनता के विश्वास की जीत है,विकसित भारत के लक्ष्य की जीत है।यह विकसित भारत और सनातन का विरोध करने वालों की करारी हार है।
