
लोकतंत्र के इस महापर्व में बिलासपुर के टिक्कर-घुमारवीं की एक 72 साल की महिला ने ऑक्सीजन सिलैंडर के साथ अस्पताल से सीधा मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला।महिला द्वारा इस स्थिति में वोट डालना न केवल घुमारवीं क्षेत्र में बल्कि पूरे जिला में चर्चा का विषय बन गई है।क्योंकि इस महिला ने अपनी बीमार हालत में वोट डालने का न केवल साहस जुटाया बल्कि अपने वोट की कीमत का सभी को एहसास भी करवाया,बता दें कि विमला देवी स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते पांच दिन से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में दाखिल हैं।डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी थी,लेकिन बावजूद इसके विमला देवी घुमारवीं शहर के समीपवर्ती मतदान केंद्र हाई स्कूल चुवाड़ी में अपने परिजनों सहित पहुंची व मतदान किया।
