Himachal Pardesh के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रायबरेली सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में प्रचार किया। रायबरेली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का जोरदार स्वागत किया।मुकेश अग्निहोत्री ने राहुल गांधी के समर्थन में अपने जनसंपर्क अभियान का आगाज किया।मुकेश ने कहा कि विकास को आगे बढ़ाना,रोजगार देना,खुशहाली लाना यह कांग्रेस का लक्ष्य है।वहीं,तानाशाही को खत्म करना हमारा प्रण है।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रायबरेली के साथ गांधी परिवार का दिल का रिश्ता रहा है और राहुल गांधी इस रिश्ते को और मजबूत करेंगे।उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी,सोनिया गांधी को रायबरेली में प्यार व स्नेह दिया,वही अपनापन राहुल गांधी को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने लंबे समय तक रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया,लेकिन कभी पद की लालसा नहीं रखी और विकास करवाया।उन्होंने प्रधानमंत्री पद तक त्याग दिया।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर पैदल यात्रा कर भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया और जनता की दुख तकलीफ को समझा।दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के दरबार में चंद कदम पैदल चलने का साहस नहीं कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *