
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर देश भर में स्थानीय नेतृत्व के हार से डरे होने की बात कही। अनुराग ठाकुर ने ये बातें हमीरपुर के सुजानपुर मंडल में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कहीं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में पूरी तरह हताश और निराश दिख रही है।कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेतृत्व के अंदर हार का डर समा गया है।उन्होंने कहा कि डरो मत के नारे के साथ शुरूआत करने वाले राहुल गांधी आज हार के डर से कभी अमेठी से वायानाड और कभी वायनाड से रायबरेली जा रहे हैं।न्याय की बात करने वाली प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस में खुद अन्याय हुआ है क्योंकि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा रायबरेली से टिकट मांग रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रियंका का स्वयं भी रायबरेली से चुनाव लड़ने हेतु नाम सामने आ रहा था।अब वायनाड से हार को सामने देख कर राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे हैं।पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।उन्होंने कहा कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि हमारे सामने विपक्षी उम्मीदवार कौन है।हम अपने विकास के ट्रैक रिकार्ड,मुद्दों और विचारधारा पर चुनाव लड़ते हैं।2014 और 2019 की भांति फिर से हिमाचल प्रदेश की जनता चारों की चारों सीटें पर भारतीय जनता पार्टी को जिताएगी।
