Spread the love

वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डाॅ.अतुल वर्मा को हिमाचल का नया डीजीपी लगाया गया है।पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पुलिस प्रमुख का अहम दायित्व सौंपा गया है।चुनाव आयोग की अनुमति के बाद मुख्य सचिव की तरफ से बुधवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई है।वहीं दोपहर बाद डाॅ.अतुल वर्मा ने पुलिस मुख्यालय पहुंच प्रदेश पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला।इस दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।दो माह पूर्व ही सरकार ने उन्हें डीजी सीआईडी का अहम जिम्मा सौंपा था।डॉ.अतुल वर्मा मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान भी अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।  डीजीपी की दौड़ में उनके साथ ही वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी व डीजी जेल एसआर ओझा और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे वर्ष 1990 बैच के श्याम भगत नेगी का नाम भी शामिल था।ये दोनों अधिकारी वरिष्ठता के लिहाज से डाॅ.अतुल वर्मा से सीनियर हैं।

Leave a Reply