
Himachal Pradesh के मंडी जिले के नाचन के चैलचौक में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह मंडी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने नहीं,जीतने के लिए उतरे हैं।कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को पहली बार मंडी जिला पहुंचे।यहां उन्होंने नाचन हलके के चैलचौक में जनसभा को संबोधित किया।विक्रमादित्य ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वह पहले भारत और हिमाचल का इतिहास पढ़ लें।इसके बाद भाषण दें।कंगना मुद्दों पर बात करें,न कि व्यक्तिगत छींटाकशी पर।उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि उन्हें जबरदस्ती टिकट देकर चुनाव लड़ाया जा रहा है।कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी आदेश देती है,उसका उन्होंने और उनके परिवार ने जिम्मेवारी के साथ निर्वहन किया है।कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें जयराम की एनओसी लेने की जरूरत नहीं है।जिस ओपीएस का तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम विरोध करते थे,आज उनकी भाषा बदल गई है।कहा कि भाजपा अगर सच में कर्मचारियों की हितैषी है तो केंद्र में फंसा कर्मचारियों का नौ हजार करोड़ वापस लाए।कहा कि वह केंद्र में भी हिमाचल के हितों को मजबूती के साथ उठाएंगे।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक चंद्रशेखर,पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर,पूर्व मंत्री व कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
