
Shimla पुलिस की नशाखोरों व ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत ढली थाना पुलिस ने एक गाड़ी से चिट्टा बरामद करते हुए गाड़ी में सवार दो युवकों को धर दबोचा है।पुलिस की एक टीम जब गश्त पर निकली हुई थी तो दुर्गा गैस गोदाम संजौली के पास एक गाड़ी (एचपी 01ए-9206) को जांच के लिए रोका।जब इसकी तलाशी ली गई तो इसमें से 4.03 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।गाड़ी में सवार दो युवकों केदार और अक्षय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि जिला में नशा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं होगा और पुलिस की ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी।
