
Mandi शहर के गांधी भवन में रविवार को कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाने के लिए बैठक की गई,जिसमें खूब हंगामा हुआ।बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों के ऑब्जर्वर संजय दत्त ने की,जिसमें हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश रैड्डी और सराज विधानसभा क्षेत्र से चेत राम के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई।जगदीश रैड्डी ने आरोप लगाया कि इस बैठक में उनकी बातों और सुझावों को नहीं सुना गया जबकि चेत राम पर आरोप लगाया कि वह एक निष्क्रिय नेता साबित हुए हैं। जगदीश रैड्डी ने कहा कि चेत राम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इशारों पर चलने वाले हैं।इसके बाद बैठक में हंगामा हुआ और कार्यकर्त्ता एक-दूसरे से भिड़ गए।इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने स्थिति संभाली और माहौल शांत किया।
