
Una:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस कर्मचारी और महिलाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर बताएं कि महिलाओं को जारी किए जा रहे 1500 रुपये रुकवाने पर क्यों तुले हुए हैं।कर्मचारी की ओल्ड पेंशन स्कीम तक भाजपा अपने चुनावी दस्तावेज में शामिल नहीं कर पाई है और हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने लाखों कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम प्रदान की है।डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे,उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही कानूनी रूप दिया जाएगा,ताकि कोई भी सरकार आगे इसे बंद न कर सके और जहां भी भाजपा की सरकारें बनीं हैं,वहां पर ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद करवा दिया है।इस पर भी जयराम ठाकुर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि वह वर्तमान में भाजपा के नेता अधिकारियों और कर्मचारियों को डराने और धमकाने पर तुले हुए हैं कि जून में भाजपा की सरकार बनने वाली है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन लोटस दो का चरण शुरू करने की भी बातें सामने आ रही हैं।ऑपरेशन लोटस का पहला चरण भाजपा का पूरी तरह से फेल हुआ है।कांग्रेस ने अभी अपने दो ही उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं और ऐसे में भाजपा के पसीने छूट गए हैं और अपने उतारे गए उम्मीदवारों को भी बदलने पर मंथन शुरू कर दिया है।
