CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनावों को लेकर सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नादौन के लोग क्रांतिकारी हैं।भाजपा ने पैसे के बल पर प्रदेश सरकार को गिराने का जो असफल प्रयास किया,उसके खिलाफ जनांदोलन खड़ा करें।पहली जून तक सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के दुष्प्रचार और षड्यंत्रों का एकजुट होकर जवाब देना है।सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें।घर-घर तक कांग्रेस सरकार के 15 महीने में हुए कार्यों को पहुंचाएं।उन्होंने कहा कि सरकार 10 में से पांच गारंटियों को पूरा कर चुकी है। 2032 तक प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध राज्य बनाया जाएगा।हमें जनता के साथ की जरूरत है।सरकार बड़ी से बड़ी चुनौती से भी पार पा लेगी।प्रदेश सरकार ने सत्ता सुख न भोगते हुए जनहित को मद्देनजर रखकर काम किया है।ठाकुर सुखविंदर ने कहा कि नादौन के लोग मेरे साथ ताकत बनकर खड़े हुए,तभी आम परिवार का व्यक्ति मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा।साढ़े तीन साल अभी कांग्रेस सरकार का कार्यकाल है,उसमें डटकर काम करेंगे।उन्होंने नादौन की जनता से कहा कि राजनीति में भी अब व्यवस्था परिवर्तन का समय आ गया है।बिकाऊ लोगों को सबक सिखाएं और काम करने वालों को आगे बढ़ाएं।नादौन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद ने कहा कि भाजपा के धनबल के खेल का जवाब जनबल से देने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हमीरपुर में कांग्रेस बड़ी रैली करेगी।उस रैली में भाजपा के काले कारनामों की पोल खोली जाएगी,जो उन्होंने कांग्रेस व निर्दलीय विधायकों को खरीदने के लिए किए हैं।कांग्रेस सरकार के पास सबका काला चिट्ठा मौजूद है।जनबल के बूते सरकार हिमाचल प्रदेश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *