निगम ने दिया ईद का तोहफा,11 और 17 अप्रैल को मिलेगी सुविधा।

Himachal पथ परिवहन निगम ने ईद और बकरीद पर मुस्लिम महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।प्रदेश में ईद और बकरीद पर मुस्लिम महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री बस सेवा की सुविधा मिलेगी।हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इस बारे निर्देश जारी किए हैं।हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बताया कि 11 अप्रैल को ईद के दिन मुस्लिम महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में फ्री सफर करने की सुविधा मिलेगी।प्रदेश में मुस्लिम महिलाओं की आबादी काफी कम है।प्रदेश के चंबा,शिमला,सिरमौर,ऊना और मंडी जिला में मुस्लिम आबादी अधिक है।ईद और बकरीद पर सुबह से शाम तक यह सुविधा दी जाएगी।

बस में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मुस्लिम महिलाओं को पहचान पत्र दिखाना होगा।ईद और बकरीद पर मुस्लिम महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री बस सेवा की सुविधा मिलेगी।एचआरटीसी की बसों में यह सुविधा केवल 11और 17 अप्रैल को दो दिन मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *