सुजानपुर हल्के से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।सरकार को चाहिए वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का किसी अच्छे डाॅक्टर से चैकअप करवाए क्योंकि मुख्यमंत्री अपनी तरफ से मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।राजेंद्र राणा ने बताया कि निराधार आरोपों को लेकर वह मुख्यमंत्री पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे।

वहीं बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस से निष्कासित विधायकों पर जिन शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री ने किया है और जो खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं,उनके विरुद्ध सभी निष्कासित विधायक जल्द ही मानहानि का मुकद्दमा करेंगे। इंद्रदत्त लखनपाल का कहना है कि जो आरोप मुख्यमंत्री लगा रहे हैं वे सब झूठ का पुलिंदा हैं।

उधर निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बेवजह 15 करोड़ लेने वाले बयान दे रहे हैं,जबकि सच यह है कि खरीद-फरोख्त की राजनीति में मुख्यमंत्री खुद विश्वास करते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता जानती है कि हमारा चरित्र क्या है और किस भाव से जनसेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो झूठे आरोप मुख्यमंत्री लगा रहे हैं,उनके खिलाफ़ जल्द ही न्यायालय में जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *