
चंडीगढ़ प्रेस क्लब के घोषित चुनावी नतीजों में,नलिन आचार्य पैनल ने 9 पदों में से 5 पदों पर विजय हासिल की।नलिन आचार्य स्वम अध्यक्ष पद पर विजय रहे।उन्होंने जागरण समाचार पत्र के वीरेंद्र रावत को 33 वोटों से हराया।नलिन आचार्य पहले भी प्रधान रह चुके हैं।नलिन आचार्य बैजनाथ के गदियारा जिला काँगड़ा से संबंध रखते हैं।उनके पिता संतोष कुमार आचार्य भी हिमाचल प्रदेश से नामी पत्रकार रहे चुके हैं।
