
Shimla:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संजौली में मानव कल्याण सेवा समिति की ओर से नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान समिति के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया।

समिति के अध्यक्ष केशव राम लोथटा और कुमारी ज्योति ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।प्रधानाचार्य नीना मेहता ने अभिभावकों को अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अंत में नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर मानव कल्याण सेवा समिति के समन्वयक दीपक सुंदरियाल सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
