
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के घर रविवार को एक नन्हे मेहमान ने दस्तक दी।सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में रविवार सुबह बठिंडा के निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया।यह खुशखबरी पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए प्रशंसकों को दी।पिता ने अपने सोशल मीडिया पेज पर नवजन्मे बेटे के साथ पोस्ट साझा करते लिखा कि शुभदीप को चाहने वाले करोड़ों लोगों के आशीष से काल पुरख ने उनकी झोली में शुभ का छोटा भाई डाला है।वाहेगुरु की बख्शीश से परिवार तंदुरुस्त है और सभी प्रशंसकों का प्यार देने के लिए वे शुक्रगुजार हैं।
