सुंदरनगर अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व अस्पताल प्रभारी डॉ.चमन ठाकुर की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या ज्योति पटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रदेश की पहली बाइंडर मैटरनिटी हेल्थ रिकॉर्ड बुक का विमोचन किया।इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.आलोक शर्मा व उनकी टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं के उपचार में सहायक मेटरनीटी हेल्थ रिकॉर्ड बुक को को तैयार करने पर डॉ.आलोक शर्मा और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह बुक गर्भवती महिलाओं के उपचार में चिकित्सक के साथ साथ महिलाओं के लिए भी सहायक सिद्ध होगी तथा यह अपने आप में डॉ.आलोक और उनकी टीम का एक बेहतर प्रयास किया है।उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है। हमारे परिवेश में आज भी लडक़े को लड़कियों की अपेक्षा ज्यादा महत्व दिया जाता है।किसी भी महिला को पुत्र होने का आशीर्वाद दिया जाता है पुत्री होने का नहीं।ऐसे में वास्तविक महिला सशक्तिकरण तब होगा जब समाज में सभी की सोच में बदलाव होगा।कागजों में महिला सशक्तिकरण को लेकर दावे किए जाते हैं लेकिन धरातल पर उतारने के लिए सभी लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है।आज महिला अपने स्तर पर सशक्त हुई है।वह घर के काम के साथ साथ बाहर निकलकर भी काम कर रही है।महिला और पुरुष एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं। जीवन को आगे बढ़ाने के लिए किसी के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है,उन्होंने कहा कि एक गर्भवती महिला कई प्रकार की शारीरिक,मानसिक तथा भावनात्मक चुनौतियों का सामना करती है ऐसे में उन परिस्थितियों में ऐसी महिलाओं के साथ सभी का व्यवहार अच्छा होना चाहिए ताकि उनमें सकारात्मकता बनी रहे।

इस दौरान डॉ.आलोक शर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड रखने के लिए बनाई गई बुकलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बताया कि इसे तैयार करने का मकसद गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में अपने टेस्ट और पर्चियों को संभालने वाली परेशानियों से मुक्त करना है जिसमें वे काफी हद तक सफल हुए है।फौरी तौर पर यह बुक सुंदरनगर के दो दानी सज्जनों ने एक हजार बुक दान की है।यह बुक सभी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध होगी। इस अवसर पर अस्पताल के समस्त चिकित्सक,पेरा मेडिकल स्टाफ,नर्स और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *